NCB ने कॉमेडियन भारती सिंह को किया गिरफ्तार, पति हर्ष भी शिकंजे में
भारती सिंह को एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया है. भारती सिंह पूछताछ के लिए एनसीबी के ऑफिस पहुंच गई थीं. आज एनसीबी ने उनके घर से छापेमारी करके गांजा बरामद किया है. जिसके बाद उनके फैेंस का तो मानो दिल ही टूट गया है.
बताया जा रहा कि भारती सिंह ने ये मान लिया है कि वो ड्रग्स लेती थीं. कुछ ही देर में उनको कोर्ट में पेश किया जा सकता है. हो सकता है कि उनके पति हर्ष को भी गिरफ्तार कर लिया जाए. कुछ ड्रग्स पेडलर्स ने गिरफ्तारी के बाद भारती सिंह का नाम लिया था. वो ड्रग्स रखती थीं और लिया भी करती थीं.
NCB raided production office & house of comedian Bharti Singh & from both the places 86.5 gms of Ganja was recovered. Both Bharti & her husband Harsh Limbachiya accepted consumption of Ganja. Bharti Singh arrested & examination of Harsh Limbachiya is underway: NCB
— ANI (@ANI) November 21, 2020
उनकी गिरफ्तारी के बाद टीवी इंडस्ट्री में हड़कंप मच गया है. माना जा रहा है कि अभी और नए नामों का खुलासा हो सकता है.
उनके पति हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa) पर भी इसी तरह के आरोप हैं. उन्हें भी पूछताछ के लिए एनसीबी दफ्तर लाया गया है.
बॉलीवुड दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद सामने आया ड्रग्स कनेक्शन कई फिल्मी हस्तियों के लिए जी का जंजाल बन चुका है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने हाल ही में ड्रग्स मामले में अभिनेता अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) से करीब सात घंटे तक पूछताछ की थी. हालांकि अर्जुन इस पूछताछ से डरे हुए नजर नहीं आए. वह बहुत ही कॉन्फिडेंट लग रहे थे, जैसे उन्होंने कुछ किया ही नहीं है. एनसीबी को अर्जुन रामपाल के घर से कुछ दवाएं बरामद हुई थीं. पर इन दावाओं का प्रेस्क्रिप्शन वो एनसीबी को दे चुके हैं.