पवन सैनी बने भाजपा श्री डूंगरगढ आई टी विभाग के सह प्रभारी
भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के आईटीसेल के प्रदेश संयोजक श्री अविनाश जोशीजी
व बीकानेर संभाग प्रभारी श्री चंद्रशेखरजी गौड़ के निर्देशानुसार भाजपा बीकानेर देहात जिलाध्यक्ष
श्री ताराचंद सारस्वत जी की अनुशंषा पर मनोनीत बीकानेर देहात की सभी पंचायत समिति के आई टी
विभाग के प्रभारी व सहप्रभारी की नियुक्तियां की है।