दो ट्रकों के भीषण सड़क हादसे में नो लोगों की मौत
वडोदरा. गुजरात के वडोदरा से दर्दनाक खबर है। यहां सुबह Waghodia Crossing Highway पर दो ट्रकों के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई, इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई जबकि 17 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबकि ये हादसा सुबह करीब चार बजे हुआ। एक ट्रक में बड़ी संख्या में लोग सवार थे, दोनों वाहनों में हुई टक्कर के बाद कुछ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कुछ घायल अवस्था में ट्रक के अंदर फंस गए।
घटना की सूचना वडोदरा फायर ब्रिगेड को दी गई, जिसने मौके पर पहुंचकर घायलों को बाहर निकाल लिया और उन्हें तत्काल उपचार के लिए वडोदरा के सयाजी अस्पताल पहुंचाया।
हादसे के बाद वड़ोदरा शहर के बाईपास पर लगातार एक घंटे तक ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी। हादसे के समय टेंपो में बैठे लोग पावागढ़ जा रहे थे। वो सूरत के रहने वाले बताए जा रहे हैं।