पंचतत्व में विलीन हुए मास्टर भंवर लाल मेघवाल, नम आंखों से दी विदाई
सुजानगढ़: मास्टर भंवरलाल मेघवाल की पार्थिव देह पंचतत्व में विलीन हो गई. उनके पुत्र मनोज मेघवाल ने मास्टर भंवरलाल मेघवाल को मुखाग्नि दी. राजकीय सम्मान के साथ मेघवाल का अंतिम संस्कार किया गया. पुलिस जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इस मौके पर मौजूद सभी लोगों ने मेघवाल को नम आंखों से अंतिम विदाई दी. मास्टर भंवरलाल अमर रहे के नारों के साथ अंतिम विदाई दी गई. मास्टर भंवरलाल मेघवाल की अंतिम यात्रा में हजारों लोग पहुंचे. मास्टर भंवरलाल अमर रहे नारों के साथ श्रद्धांजलि दी. मास्टर भंवरलाल की अंतिम यात्रा पर जगह-जगह पुष्प वर्षा हुई. लोग अपने माटी के लाल भंवरलाल को नम आंखों से अंतिम विदाई दी.
मेघवाल की पार्थिव देह पर पुष्पचक्र अर्पित:
इससे पहले मास्टर भंवरलाल मेघवाल की पार्थिव देह पर पुष्पचक्र अर्पित किया गया. केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल,पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, मंत्री बीडी कल्ला,उप नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़,मंत्री टीकाराम जूली, विधायक मुकेश भाकर,हाजी मकबूल मंडेलिया,अभिनेष महर्षि सहित दर्जनों नेताओं ने पार्थिव देह पर पुष्प अर्पित किए. जिला प्रशासन ने मेघवाल के पुत्र मनोज को राष्ट्रीय ध्वज सौंपा. पुलिसकर्मियों ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर अंतिम विदाई दी. मास्टर भंवरलाल मेघवाल के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शोक जताया. राष्ट्रपति भवन से मेघवाल के परिजनों के पास फोन आया. पुत्र मनोज मेघवाल, कांग्रेस नेता भंवरलाल पुजारी ने दूरभाष पर वार्ता की. राष्ट्रपति ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.
मेघवाल के निधन से शोक की लहर:
आपको बता दें कि लंबे समय से बीमार चल रहे मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल का सोमवार देर शाम को निधन हो गया. बीमार होने के कारण उन्हे मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां वह लंबे समय से वेंटिलेटर पर थे. सोमवार देर शाम मेघवाल ने मेदांता अस्पताल में आखरी सांस ली. कुछ दिन पहले ही उनकी पुत्री बनारसी मेघवाल का भी निधन हुआ था. उधर मेघवाल के जाने को कांग्रेस के लिए एक बहुत बड़ी क्षति बताया जा रहा है. मेघवाल के निधन के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में शोक की लहर है. वहीं सीएम गहलोत ने उनके पुत्र मनोज मेघवाल को फ़ोन कर संवेदना जताई है.