भाजपा ने कार्यकर्ताओं को दिया विजय मंत्र – गांव रिड़ी,तोलियासर, जैतासर के बाद श्रीराम भवन श्रीडूंगरगढ़ में जिलाध्यक्ष सारस्वत के नेतृत्व में हुई सभी प्रत्याशियों के साथ सामूहिक मीटिंग
भाजपा बीकानेर देहात जिलाध्यक्ष ताराचन्द सारस्वत के नेतृत्व में पंचायत समिति क्षेत्र श्रीडूंगरगढ़ में आज चुनाव प्रचार रिड़ी से शुरू किया फिर तोलियासर,जैतासर में भी पार्टी ने प्रचार-प्रसार करते हुए जनता को जागरूकता के साथ सुशाशन के लिए कमल के निशान पर वोट देने की अपील की फिर पार्टी की रीति-नीति अनुसार पंचायत समिति श्रीडूंगरगढ़ के सभी प्रत्याशियों के साथ एक सामूहिक मीटिंग श्रीडूंगरगढ़ में श्रीराम भवन में हुई जहां पर जिला परिषद सदस्य एंव पंचायत समिति सदस्य सहित पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे जिलाध्यक्ष ताराचन्द सारस्वत ने कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर भाजपा को जिताने के लिए प्रेरित किया और कहा की भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता प्रत्याशी बनकर कार्य करें और पार्टी को भारी बहुमत से जिताने का संकल्प लें , सारस्वत ने कॉंग्रेस सरकार पर प्रहार करते हुए राज्य सरकार को कुशासन की सरकार , जनविरोधी सरकार, जनता के साथ वादा खिलाफ़ी, खोखले दावे करने वाली भ्रष्ट सरकार बताया और कहा कि इस कॉंग्रेस सरकार ने जनता को धोखे के सिवा और कुछ नहीं दिया है इस सरकार ने जनता के साथ बहुत बड़ा धोखा किया है, चाहे बढ़ी हुई बिजली की दरें हो या किसानों के साथ किये गए खोखले वादे हो, राज्य की जनता इस सरकार से परेशान हो गई है ।
सारस्वत ने कॉंग्रेस के बाद माकपा पर प्रहार करते हुए दोगली नीति वाली माकपा से बचने के लिए कहा कि जो यहाँ जनता को बहकाने के लिए कॉग्रेस का विरोध कर रही है और विधानसभा में कॉंग्रेस को समर्थन कर रही है जनता से लुकाछिपी का खेल खेलने वाली कम्युनिस्ट से जनता को बचाकर जागरूकता के साथ सुशाशन एंव राष्ट्र निर्माण और जनता के हित के लिए भाजपा सरकार को विजयी बनाने का आहान किया । इसी के साथ पूर्व चेयरमैन रामेश्वरलाल पारीक ने अपना प्रत्याशी कमल का फूल बताते हुए जनता को एकजुट होकर भाजपा का प्रधान और जिला प्रमुख बनाने के लिए संकल्प लेने की बात कही और दोगली नीति वाली कोंग्रेस और नक्सलवादी कम्युनिष्ट पार्टी को समाप्त करते हुए सुशाशन के लिए भाजपा को वोट देना है । संचालन करते हुए जिला महामंत्री कुम्भाराम सिद्ध ने प्रत्येक बूथ पर भाजपा का सिपाही तैनात करते हुए सभी को ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया साथ में रहे जिला उपाध्यक्ष बजरंगलाल सारस्वत,पूर्व चेयरमैन शिव स्वामी,पूर्व जिला परिषद सदस्य हेमनाथ जाखड़,जिला मंत्री रामनिवास महिया,पूर्व मण्डल अध्यक्ष विक्रम सिंह सत्तासर,मानमल शर्मा,ओमनाथ जाखड़,गंगाधर शर्मा,जगदीश स्वामी,सुभाष कमलिया,भागीरथ सिंह,जगदीश पारीक,ओमप्रकाश नाई, शुभकरण बिशनोई,मांगीलाल राठी,जेठाराम भाम्भू,सुरेन्द्र स्वामी,छेलूसिंह दुलचासर,सुखराम पारीक,नन्दू नाई,धन्नेसिंह,महेन्द्र सिंह, बजरंग सिंह,हीराराम नायक,भंवरलाल नायक,मदनलाल मेघवाल,विजय सिंह,प्रेम नायक,जीतू सैनी,लूणाराम नाई, बजरंग लाल प्रजापत पवन सैनी,मोहन कुलड़िया,किशन खिलेरी, अंकित मोदी,मूलाराम,राजू तोलियासर,नवरत्न,सुरेश सिंह,भगवती लखारा,सुखदेव व्यास,रूपाराम बावरी,मांगूसिंह, सुनील तावनियाँ, प्रदीप जोशी,ओमप्रकाश प्रजापत,रामकिशन दर्जी,सुरेन्द्र चुरा,रजत आसोपा,राजेश शर्मा,भंवरलाल सहित भाजपा प्रत्याशी,पदाधिकारी एंव कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।