राजस्थान के कॉंग्रेस नेता और केबिनेट मंत्री मास्टर भंवर लाल मेघवाल का निधन, काफी समय से थे बीमार
राजस्थान में कांग्रेस के बड़े दलित नेता और वर्तमान में गहलोत सरकार में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, आपदा प्रबंधन मास्टर भंवरलाल मेघवाल का सोमवार देर शाम को निधन हो गया। वे लंबे वक्त से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में वेंटिलेटर पर चल रहे थे। वे 72 वर्ष के थे। मेघवाल के निधन की खबर से कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई।
मास्टर भंवरलाल मेघवाल की मौत के बाद कांग्रेस की मंगलवार को होने वाली कार्यशाला सहित अन्य सभी कार्यक्रम स्थगित कर दी गई है। मंगलवार को राजकीय शोक रहेगा। मास्टर भंवरलाल मेघवाल की छवि एक कुशल प्रशासक की मानी जाती है l वे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पिछली सरकार में शिक्षा मंत्री रह चुके हैं। वे वर्तमान में चुरु के सुजानगढ़ से विधायक थे।
वे कांग्रेस में इंदिरा गांधी के वक्त से जुड़े थे। शेखावाटी और बीकानेर संभाग में दलित वोट बैंक में मास्टर भंवरलाल मेघवाल की खासी पकड़ थी। उनके देहांत के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित शेष नेताओं ने ट्विट कर शोक संवेदना व्यक्त की। पिछले दिनों मास्टर भंवरलाल मेघवाल की बेटी बनारसी मेघवाल का निधन हुआ था।