मौसम : जयपुर में तेज बारिश के साथ ओले गिरे, न्यूनतम तापमान में गिरावट
जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर (Jaipur) में अचानक मौसम बदल गया है. रविवार को करीब 20:25 मिनट पर तेज बारिश (Rain) और ओलावृष्टि शुरू होने से प्रदूषण से राहत मिली तो सर्दी बढ़ गई है.यही नहीं, बारिश की वजह से सड़कों पर जगह जगह पानी भर गया है. वहीं, दोपहर करीब 3:00 बजे फिर से बारिश और ओलावृष्टि ने दस्तक दी और सड़कों पर पानी के साथ ओलों की सफेद चादर दिखने लगी. इस दौरान तमाम लोग न सिर्फ बारिश और ओलावृष्टि का आनंद लेते नजर आए बल्कि इस नजारे को अपने कैमरे में भी कैद कर लिया. पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मौसम में बदलाव आया है और राजधानी जयपुर के कई इलाकों में तेज हवा के साथ में आंधी और बारिश ने दस्तक दी है.
मौसम विभाग ने कही ये बात
मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक आर. एस. शर्मा ने कहा कि अगले 48 घंटों में पश्चिमी विक्षोभ के राजस्थान के उत्तरी भागों में सक्रिय होने की संभावना है. इसके प्रभाव से 15 नवम्बर को उत्तरी भागों के बीकानेर, जयपुर तथा भरतपुर संभाग के कुछ जिलों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने तथा कहीं कहीं हल्की मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. साथ ही कहा कि 16 नवंबर से न्यूनतम तापमान में दो से 4 डिग्री तक गिरावट होने की संभावना है.
बदला मौसम का मिजाजआपको बता दें कि मौसम विभाग ने शनिवार को जारी अपने बुलेटिन में जयपुर जिले में रविवार को बरसात होने की बात कही थी. वहीं, मौसम विभाग के अनुसार जयपुर में शाम सात बजे तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा. वहीं, प्रदेश में पश्चिमी विक्षोम के चलते बारिश की संभावनाएं बनीं है. जबकि मौसम विशेषजों की मानें तो राजस्थान के मध्य प्रदेश के सटे जिलों और गुजरात के लगने वाले जिलों में बारिश की संभावना जताई जा रही है.