जीव प्रेमियों ने हिरन को कुतो के चुंगल से बचाकर रेस्क्यू सेंटर भेजा
बज्जू :- करने वाला ग्राम की रोही में बुधवार सुबह जीव प्रेमियों ने एक हिरण को कुत्तों के चंगुल से बचाकर बज्जू आरडी 931 स्तिथ रेस्क्यू सेंटर में भिजवाया । करनेवाला निवासी जीव प्रेमी सोनाराम बिशनोई व घनश्याम गोदारा ने बताया कि बुधवार सुबह गांव की रोही में एक हिरन पर कुत्तों ने हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गया इस हमले को देखकर हम लोगो ने हिरन को कुत्तों के चंगुल से बचाया इस हमले में वन्य जीव हिरण घायल हो गया था जिसको बज्जू पशु अस्पताल लेकर आए जंहा पर अस्पताल के सहायक चिकित्सक मदनलाल कुमावत ने प्राथमिक उपचार करने के बाद जीव प्रेमियों ने इस घायल हिरन को आरडी 931 स्तिथ रेस्क्यू सेंटर में भिजवाया।
घायल हिरण को लेकर वन्य जीव प्रेमी घनश्याम बिशनोई, सोनाराम गोदारा, कंवरलाल ,अशोक कुमार बिशनोई, देवीलाल पूनियां ने बज्जू पशु अस्पताल में हिरण का इलाज करवाकर रेस्क्यू सेंटर में सुपुर्द किया।