♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

अगर आपके फ़ोन में है ये सात एप्प तो तुरंत डिलीट कर दें, हो सकता है Banking Faurd

नई दिल्लीः Google Play स्टोर पर कुछ ऐसे खतरनाक ऐप्स के बारे में पता चला है जिनके कारण आपके साथ बैंकिंग फ्रॉड हो सकता है. ऐसे में अगर ये ऐप्स आपने अपने फोन में इंस्टॉल कर रखें हैं, तो इनको तुरंत डिलीट कर दें. डिजिटल सिक्योरिटी फर्म Avast ने अपनी तरफ से सात ऐसे ऐप्स के बारे में पहचान की है, जो खासतौर पर Minecraft वीडियो गेमिंग यूजर्स को टारगेट कर रहे हैं.
ये ऐप्स कई तरह से एंड्रॉयड फोन्स में इंस्टॉल होने के बाद फोन के अंदर खतरनाक ट्रोजन वायरस को इंबेड कर देते हैं. यह आपकी ऑनलाइन जानकारी को चुराने का काम करता है। इनमें से कुछ Spyware हैं, जो कॉल, मैसेज लॉग, जीपीएस डाटा और ऑनलाइन एक्टिविटी को मॉनिटर करते हैं.
Avast के मुताबिक Fleeceware ऐप यूजर्स बैकिंग फ्रॉड को अंजाम दे सकता है.
यूजर्स को मोबाइल में नए स्किन्स, दिलचस्प वॉलपेपर्स और गेम मोडिफिकेशन के सहारे पैसों का भी फ्रॉड करते हैं. इस कैटिगरी के ऐप्स फ्री ट्रायल पर तीन दिन के लिए अट्रैक्टिव ऑफर्स देते हैं और फिर हर हफ्ते के लिए 30$ आपके अकाउंट से काट लेते हैं. Avast की तरफ से कहा गया है कि ऐप डाउनलोड करने वाले अक्सर ऐप की जानकारी नही हासिल करते हैं. यही लोग बैंकिंग फ्रॉड का शिकार होते हैं. इन खतरनाक ऐप को अब तक करीब 10 लाख से ज़्यादा बार डाउनलोड किया गया है.
ये हैं खतरनाक ऐप्स की लिस्ट
Skins, Mods, Maps for Minecraft PE
Skins for Roblox
Live Wallpapers HD & 3D Background
MasterCraft for Minecraft
Master for Minecraft
Boys and Girls Skins
Maps Skins and Mods for Minecraft


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000