जोधपुर : प्रिंसिपल 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
जोधपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम (Jodhpur Acb)ने बुधवार को जोधपुर में जवाहर नवोदय विद्यालय ,तिलवासनी(Jawahar Navodaya Vidyalay) के प्रिंसिपल को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों ट्रेप (Taking 10 thousand Rupees Bribe) किया है। रिश्वत की यह राशि सीसीटीवी के बिलों का भुगतान करने की एवज में प्रिंसिपल द्वारा ली जा रही थी।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एसीपी दुर्गसिंह राजपुरोहित ने बताया कि परिवादी नंदकिशेार पारीक, गांधीनगर ने शिकायत दर्ज कराई थी कि जवाहर नवोदय स्कूल का प्रिंसीपल धर्मेंद्र कुमार जैन सीसीटीवी के भुगतान के बदले चालीस हजार रुपये की मांग कर रहा है। परिवादी की फर्म टेक्नो विजन डिजिटल सिक्योरिटी की और से जवाहर नवोदय विद्यालय में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए।
इसका भुगतान अभी होना था, जिसके चलते प्रिंसीपल चालीस हजार रुप्ए की रिश्वत मांग रहा था। फर्म की और से प्रिंसीपल को दस हजार व पंद्रह हजार रुपए की राशि पूर्व में बैंक में जमा करा दी गई। अभी शेष पंद्रह हजार व दस हजार का उपहार मांग रहा था।
जिस पर एसीबी की टीम ने शिकायत का सत्यापन कराया। प्रिंसीपल के द्वारा दिवाली के अवसर पर गीजर की मांग भी की जा रही थी, गीजर नही देने पर नकद दस हजार की मांग की गई थी। सत्यापन कराने के बाद आज दस हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए प्रिंसीपल को रंगे हाथों गिरफतार कर लिया गया।
टीम के द्वारा प्रिंसीपल के आवास की भी तलाशी ली जा रही है। इस दौरान निरीक्षक अयूब खान, हैड कांस्टेबल मेघराज, वरिष्ठ लिपिक मेघ सिंह, कांस्टेबल रामचंद्र इस कार्रवाई में उपस्थित रहे।