♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

निजी विद्यालय संगठन की मांग – आरटीई का भुगतान दिवाली से पहले हो

श्रीडूंगरगढ़। निजी विद्यालय संगठन स्कूल शिक्षा परिवार स्थानीय इकाई के के नेतृत्व में मंगलवार को आरटीई का भुगतान दीपावली से पूर्व करने की मांग को लेकर यहां मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए शिक्षा निदेशक के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
संघ के जिला उपाध्यक्ष मूलचन्द स्वामी ने बताया कि कोरोना काल की वजह से गत आठ माह से निजी विद्यालय बंद होने की वजह से स्कूल संचालकों और उनके कैमिकों की माली हालत बेहद खराब हो गई है।इस दरम्यान एक ओर विद्यार्थियों की फीस प्राप्त नहीं हो रही है वहीं विभाग द्वारा गत वर्षों की आरटीई का भुगतान भी अभी तक नहीं किया है।संघ ने विभाग को चेतावनी दी है कि यदि दीपावली से पूर्व आरटीई का भुगतान नहीं होता है तो उन्हें मजबूरन निदेशालय के समक्ष धरना,प्रदर्शन और आमरण अनशन करना होगा और उस दौरान किसी भी तरह की अनहोनी के लिए विभाग जिम्मेदार होगा।ज्ञापन के दौरान इकाई अध्यक्ष ओमप्रकाश स्वामी,जिला मंत्री प्यारेलाल ढुकिया,जिला मीडिया प्रभारी बनवारीलाल धेतरवाल, सुरेन्द्र महावर,शिव दर्जी,कुम्भाराम घिंटाला, नारायण चाहर,दुर्गाप्रसाद पालीवाल,अशोक गुसाईं, श्यामसुंदर आचार्य,उदयसिंह ढुकिया सहित अनेक निजी स्कूलों के संचालक उपस्थित रहे।


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000