पिकअप टेक्सी की टक्कर में पांच घायल हुए
अनियंत्रित पिकअप ने टैक्सी को टक्कर मार दी है। जिससे टैक्सी में सवार 5 लोग घायल हो गए हैं। घटना श्रीडूंगरगढ़़ के सातलेरा से श्रीडूंगरगढ़ रोड़ की हैं जहां पर एक टैक्सी चालक अपनी टैक्सी में सवारियों को लेकर श्रीडूंगरगढ़ आ रहा था कि अचानक रास्तेें में अनियंत्रित पिकअप ने खाखी धोरा के पास टैक्सी को टक्कर मार दी।
जिससे टैक्सी पलट गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार टैक्सी सातलेरा निवासी राजू तावणियां की है घटना के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। टैक्सी मे संवार 5 घायलों को 108 एंबूलेंस द्वारा श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय पहुंचाया गया है जहां से दो जनों को तुरंत बीकानेर भेज दिया गया है। पता चला है कि बीकानेर रैफर किए गए घायलों के गंभीर चोटें आया हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मोके पर पहुंच गयी हैं।