नर नारायण सेवा संस्थान श्री डूंगरगढ़ ने पहुंचाई आगजनी से पीड़ित परिवार को सहायता
गांव मोमासर में लिछमण राम जी ढाणी में आग लगने की वजह से घर का पूरा सामान ओर घर जल जाने की वजह से लिछमण राम जी के परिवार पर दो वक्त की रोटी की व्यवस्था करने की मुश्किल होने लगी इस दुखद घड़ी की सूचना जैसे ही नर नारायण सेवा संस्थान श्री डूंगरगढ़ को लगी संस्थान की अध्यक्ष श्रीमती सुषमा श्याम करनानी की अगुवाई में संस्थान के कोषाध्यक्ष निर्मल अशोक जैन ओर संस्थान के सक्रिय सेवादार रामप्रताप जी धनराज जी जयप्रकाश जी गोविन्द जी ने तुरंत इस मैटर में सहायता पहुंचाने के लिए तन मन धन से लग गए संस्था के अध्यक्ष सुषमा श्याम करनानी के एक आह्वान पर संस्था के भामाशाह ने मात्र कुछ घंटों में जरूरतमंद राशि इकट्ठी कर दी आज इस परिवार को संस्था के सेवादार भाई निर्मल अशोक जैन द्वारा सामना दिलवा दिया गया विदित रहे नर नारायण सेवा संस्थान श्री डूंगरगढ़ वर्तमान में 19 जरूरतमंद परिवारों को गोद लेकर उन्हे हर माह राशन तथा घर की आवश्यक सामग्री उपलबध करवा रही है दीपावली के अवसर पर गोद लिए गए सभी 19 परिवारों को मिठाई नए कपड़े उपलब्ध करवा रही है ।
इस मौके पर मौजूद उपसरपंच जुगराज संचेती वार्ड पंच पवन सैनी गांव के गणमान्य लोगों मनफूल गोदारा आनंद जी प्रजापत खियाराम फोजी उमराम साहू सुगनाराम प्रजापत सतू प्रजापत ने नर नारायण सेवा संस्थान का आभार व्यक्त किया ओर तुरन्त मौके पर ही सरपंच प्रतिनिधि उपसरपंच जुगराज संचेती ने परिवार को तुरंत एक कमरा बनवा कर देने की बात की जिसका काम कल ही शुरू हो जाएगा।