गांधी विद्या मंदिर गौ सेवा समिति सरदारशहर में FMD टीकाकरण शुरू
केंद्रीय प्रवर्तित योजना,राष्ट्रीय पशुरोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत गांधी विद्या मंदिर गौ सेवा समिति सरदारशहर में आज FMD टीकाकरण का कार्यक्रम शुरू हुवा।*
पशुपालन विभाग सरदारशहर के नोडल अधिकारी व् टीकाकरण समन्वयक डॉ केशरीचन्द नाई ने बताया कि डॉ जगदीशप्रसाद बरबड़ संयुक्तनिदेशक पशुपालन विभाग चुरू के निर्देशन में पशुधन सहायको की टीम बना कर प्रातः 9 बजे गांधी विद्या मंदिर की गौशाला की समस्त गौवंश में fmd टीकाकरण शुरू किया गया।
टीकाकरण दल
1 चाँदरतन तालनिया सरदारशहर
2 संदीप खोड़ लुणासर
3 राकेश स्वामी मालसर
4 किशोरसिंह राजपुरोहित सवाई बड़ी
5 राजेन्द्र जाखड़ राजासर बीकान
6 ख्यालीराम बुकनसर छोटा
इस गौशाला में लगभग 300 से अधिक गौवंश है,शत प्रतिशत टीकाकरण किया जाएगा।
गौरतलब रहे राष्ट्रीय पशुरोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत fmd टीकाकरण 12 अक्टूबर 2020 से शुरू हुवा है और 25 नवम्बर 2020 तक चलेगा जिसमे सरदारशहर तहसील की 63 ग्राम पंचायतो के समस्त186 गाँवों में टीकाकरण का कार्य स्थानीय पशुधन सहायक कर रहे है;ब्लॉक में कुल 205392 गौवंश व् भैंसवंश है।
*अब तक ब्लॉक में कुल 21850 पशुओ में टीकाकरण किया जा चूका है।*
*क्या है fmd रोग:-*
*”””””””””””””””””””””””””*
*FMD रोग को आम भाषा में खुरपक्का-मुँहपक्का या मुहाव-खुरसाव कहते है,यह एक अफ्थास RNA वाइरस से होने वाला संक्रामक रोग होता है जिसमे गाय भैंस के मुँह व् पांवो में छाले हो जाते है जो बहुत दर्द करते है एवम् मुह से लार टपकने लगती है;बुखार आ जाती है दर्द की वजह से गाय भैंस चर नही सकती और दुधारू पशुओ में दुग्ध उत्पादन एकदम कम हो जाता है; गाय भैंस के दूध पीते बच्चे भी अत्यधिक प्रभावित होते है एवम् इनमे मृत्यु दर बहुत ज्यादा होती है।एक पशु से दूसरे पशु में यह रोग तीव्र गति से फेलता है। अतः नोडल अधिकारी ने क्षेत्र के पशुपालको से इस रोग की भयावहता को देखते हुए एवम् दुग्ध उत्पादन गिरने से होने वाले आर्थिक नुक्सान को रोकने के लिए अपने गौवंश व् भैंस वंश में fmd टीकाकरण करवाने की पुरजोर अपील की है।*
*जिला संयुक्त निदेशक व ब्लॉक नोडल अधिकारी ने सभी टीकाकरणकर्ता को निर्देशित किया है कि किसानो के हित में इस कार्य को पुरजोर शत प्रतिशत करके लाभान्वित करे।*
गांधी विद्या मंदिर गौ सेवा समिति सरदारशहर में आज fmd टीकाकरण शुरू हुवा जिसमे नोडल अधिकारी डॉ केशरीचन्द नाई ने टीम बना कर टीकाकरण करने हेतु दल भेजा।