बीकानेर में स्वास्थ्य विभाग की वर्षा ऋतु पर बड़ी कार्यवाही
बीकानेर 09 नवम्बर 2020। त्यौहारी सीजन में पुराना और घटिया माल बेचने वालों पर शिकंजा कसते हुए आज फिर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अम्बेडकर चौराहा स्थित वर्षा ऋतु पर कार्यवाही करते हुए न केवल माल को नष्ट करवाया। बल्कि घटिया व पुराने माल के सैम्पल लिये। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल मीणा ने वर्षा ऋतु पर पहुंचे और यहां पेस्टी में काम ली जाने वाली सब्जियां तथा अन्य सामान में काम में आने वाली सामग्री की जांच तो पाया कि सब्जियां सड़ी गली थी तथा काम में आने वाला सामान एक साल पुराना था। जिस पर सीएमएचओ ने सैम्पल लेकर दुकान को सीज करने के आदेश दे दिये। डॉ मीणा ने बताया कि अगर सैम्लिंग में गड़बड़ी आई तो इस पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा।