पंचायत समिति वार्ड 15 से मोहिनी देवी निर्दलीय उम्मीदवार घोषित
आज गांव के भोमिया जी महाराज के प्रांगण में पंचायत समिति चुनाव को लेकर ग्राम सभा रखी गई इस सभा के अध्यक्ष श्री मालाराम जी सिवल, उप सरपंच जुगराज जी संचेती ओर गणमान्य बुजुर्गों व युवा साथियों की सर्वसमति से मोमासर पंचायत समिति के वार्ड न 15 से पंचायत समिति सदस्य पद हेतु उम्मीदवार घोषित किया गया । जिसमे निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मोमासर की मोहनी देवी गुरड़ा(गर्ग) w/o शंकर लाल गुरड़ा को उम्मीदवार के रूप में घोषित किया गया।