बीकानेर से जयपुर वाया श्री डूंगरगढ रेल चलाने की मांग को लेकर मारू ने दिया ज्ञापन
बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ से जयपुर जाने के लिए एक भी रेलगाड़ी नहीं है। घनी आबादी वाली इस तहसील का रेलवे स्टेशन राजधानी जाने की सुविधा नहीं देता। हालांकि पहले बीकानेर से जयपुर जाने वाली रेलगाड़ी वाया श्रीडूंगरगढ़ जाया करती थी। लेकिन बड़ी रेल लाइन बिछाने का काम शुरू हुआ तब यहां स्टोपेज बंद कर दिया गया। वहीं अब जब यह काम पूरा हो चुका है उसके बाद भी लंबे समय से आमजन को भारी असुविधा हो रही है। रेल सेवा संघर्ष समिति श्रीडूंगरगढ़ ने इस हेतु रेल मंत्री पीयूष गोयल व केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को इस हेतु पत्र लिखा है। समिति के अध्यक्ष तोलाराम मारू ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ वासियों का जयपुर जाने का काम प्रतिदिन पड़ता है। लेकिन रेल सेवा नही होने की वजह से क्षेत्र के लोगों को परेशान होना पड़ता है।
जयपुर प्रदेश की राजधानी है, ऐसे में वहां रेल के माध्यम से पहुंचने की सुविधा ना मिलना अखरता है। श्रीडूंगरगढ़ के लोग भी जयपुर रहते हैं। इस हेतु पहले भी कई बार रेलवे के अधिकारियों को लिखा जा चुका है, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही। तोलाराम मारू ने कहा है कि बीकानेर से जयपुर, बीकानेर से प्रयागराज इलाहबाद व बीकानेर से इंदौर के लिए चलने वाली स्पेशल ट्रेनों के स्टोपेज श्रीडूंगरगढ़ व नापासर, सूडसर, राजलदेसर में सुनिश्चित किए जाए। बता दें कि दीपावली के त्योहार पर हज़ारों लोगों का श्रीडूंगरगढ़ से आवागमन होगा। ऐसे में रेलगाड़ी का स्टोपेज अभी होने पर आमजन को राहत मिलेगी।