राजस्थान के 11 जिलों की 42 नगर निकायों का चुनाव कार्यक्रम घोषित, देखें पूरी समय सारणी
जयपुर. जिला परिषद एवं पंचायत समिति चुनाव से पूर्व राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) ने राजस्थान के 11 जिलों की 42 नगर निकायों का चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया है. इससे पूर्व आयोग प्रदेश के 49 नगर निकायों के चुनाव नवंबर में संपन्न करवा चुका है. शेष बची नगर निकायों का चुनाव जिला परिषद एवं पंचायत समिति के चुनाव के बाद संपन्न करवाया जाएगा. जिसका चुनावी कार्यक्रम राज्य निर्वाचन आयोग बाद में जारी करेगा. चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता (Model Code Of Conduct) लागू हो गई है.
राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदान का समय सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक रखा है. सदस्य पद के लिए 11 दिसंबर को मतदान होगा. अध्यक्ष पद के लिए 20 दिसंबर को वोटिंग होगी. 12 लाख 75 हजार 999 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. 1,520 वार्डो के चुनाव के लिए 2,310 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
सदस्य पद के लिए इस तरह रहेगा चुनावी कार्यक्रम
23 नवंबर को लोक सूचना जारी होगी23 नवंबर से 27 नवंबर तक नामांकन पत्र भरे जा सकेंगे
1 दिसंबर को सुबह साढ़े दस बजे से नामांकन पत्रों की जांच होगी
3 दिसंबर को अपराहन तीन बजे तक नाम वापस ले सकते हैं
4 दिसंबर को चुनाव चिन्ह का आवंटन होगा
11 दिसंबर को मतदान होगा
13 दिसंबर को सुबह नौ बजे से मतगणना होगी
अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कार्यक्रम
14 दिसंबर को लोक सूचना जारी होगी
15 दिसंबर तक नामांकन पत्र भर सकते हैं
16 दिसंबर को सुबह साढ़े दस बजे से नामांकन पत्रों की जांच होगी
17 दिसंबर अपराहन तीन बजे तक नाम वापस ले सकते हैं
20 दिसंबर को सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक मतदान होगा
20 दिसंबर को मतदान समाप्ति के तुरंत बाद मतगणना होगी
अलवर, बारां, धोलपुर, दौसा, श्रीगंगानगर, जयपुर, जोधपुर, कोटा, सवाई माधोपुर, करौली और सिरोही की नगर निकायों में चुनाव होंगे