♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

मोमासर भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी मीटिंग का आयोजन

आज भारतीय जनता पार्टी के द्वारा मोमासर के भोमियाजी मन्दिर के सामने मीटिंग रखी गई।
जिसकी अध्यक्षता पूर्व सरपंच जेठाराम भामू ने पूर्व जिला परिषद सदस्य सुभाष कमलिया, मण्डल उपाध्यक्ष लूणाराम नाई, भाजयुमो के मण्डल अध्यक्ष बजरंग लाल प्रजापत, भाजपा नेता जितेंद्र सैनी, वयोवृद्ध भाजपा नेता प्रतापमल जी नाहटा की उपस्थिति में की।
जिसमें गांव के गणमान्य नागरिक व भाजपा के कार्यकर्ता शामिल रहे आगामी पंचायत चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी को विजय बनाने का मजबूती व दृढ़ता से संकल्प लिया गया।
भाजपा प्रत्याशी के लिए गांव के ही श्री सोहनराम जी मेघवाल की पुत्रवधू श्रीमती सन्तोष देवी धर्मपत्नी बनवारीलाल मेघवाल को सर्वसम्मति से उम्मीदवार बनाया गया हैं।
नवनियुक्त भाजयुमो के मोमासर मण्डल अध्यक्ष बजरंगलाल प्रजापत का अभिनन्दन समारोह किया गया तमाम कार्यकर्ताओं के द्वारा माल्यार्पण व पार्टी का दुप्पटा पहनाकर स्वागत किया गया।
इस दौरान भाजपा के मीडिया प्रभारी पवन सैनी, प्रेम नायक, सांवरमल शर्मा ताराचंद जी खटीक, रूपाराम जी निमिवाल, हरिराम जी चोटिया, भीखाराम जी निमिवाल, हीराराम जी नायक, पांचीलाल जी प्रजापत, सोहनलाल जी मेघवाल, ओमप्रकाश जी चोटिया, भागीरथ प्रजापत, उमाराम जी नायक, डूंगरमल जी प्रजापत, भंवरलाल जी गोदारा, नानकराम जी करड़वाल, चतराराम जी सिहाग, चेतन प्रजापत, सांवरमल जी दर्जी, लालूराम जी प्रजापत, पूर्णाराम जी खिलेरी, हुकमाराम जी प्रजापत, श्रवण कुमार, ओमप्रकाश जी निमिवाल, खेताराम जी सिहाग, हड़मानाराम जी भामू, गिरधारी जी खटीक, बेगराज जी खटीक, पुनाराम जी सुथार, केसराराम जी प्रजापत, गोपालराम जी सुथार, चनणाराम जी सुथार, साधु राम जी मेघवाल, भागीरथ जी मेघवाल, भादरराम जी मेघवाल, चुनाराम जी मेघवाल, निरंजन आत्रेय, हेतराम जी नाई, गिरधारी जी शर्मा, भीखाराम जी शर्मा, गिरधारी दर्जी, पवन इन्दोरिया, हड़मान जी भार्गव, सोहन जी करड़वाल, केशर सिंह, शिव जी सोनी, ओम जी सोनी, हरिराम सारण, पवन सोनी, पप्पू भार्गव, अमरसिंह जी कच्छावा, हरचंद ढ़ब्बास, हेतराम नायक, शंकरलाल करड़वाल, विष्णु प्रजापत इत्यादि सेंकडो कार्यकर्ता गण मौजूद रहे जो कमल के फूल को बिना किसी भेदभाव के प्रत्याशी मानते हैं।।


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000