पीजीडीसीए परीक्षा परिणाम में ऋतंभरा मिश्रा रही टॉपर
महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय बीकानेर पीजीडीसीए मुख्य परीक्षा 2020 का परीक्षा परिणाम जारी हुआ जिसमें केकेसी पीजी महाविद्यालय सरदारशहर की छात्रा ऋतंभरा मिश्रा ने 82.44% अंकों से उत्तीर्ण कर विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है
महाविद्यालय के कंप्यूटर विज्ञान संकाय के प्रभारी महबूब अली चौहान ने बताया कि कंप्यूटर विज्ञान में 1 वर्षीय डिप्लोमा पीजीडीसीए के परीक्षा परिणाम में ऋतंभरा ने प्रथम रैंक प्राप्त की है
इस अवसर पर महाविद्यालय के निदेशक किशोर सिंह राठौड़ पुनीत वर्मा रूपचंद परिहार मनोज नाई तिलोकचंद प्रदीप चौहान जगदीश राहड़ ने बधाई व शुभकामनाएं दी रितंभरा ने अपनी सफलता का सारा महा विद्यालय स्टाफ व माता-पिता को दिया