जिला परिषद् एंव पंचायत समिति सदस्य के लिए भाजपा श्रीडूंगरगढ़ कार्यालय में लिए गए आवेदन
भाजपा कार्यालय श्रीडूंगरगढ़ में पंचायत समिति एंव जिला परिषद सदस्य के लिए आवेदन प्राप्त किए गए श्री डूंगरगढ़ विधानसभा के बापेऊ,मोमासर और देहात मण्डल के कार्यकताओं ने अपने-अपने वार्डों के समर्थको के साथ आवेदन जमा करवाए | आज आवेदन प्रक्रिया में पूर्व चेयरमेन रामेश्वरलाल पारीक,पूर्व जिलाध्यक्ष रामगोपाल सुथार, जिला महामंत्री कुम्भाराम सिद्ध,जिला उपाध्यक्ष बजरंगलाल सारस्वत,जिला मंत्री रामनिवास महिया, अगरसिंह पड़िहार,किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष धुडाराम डेलू,पूर्व चेयरमेन शिव स्वामी,पूर्व जिला परिषद सदस्य हेमनाथ जाखड़,भादर नाथ सिद्ध सहित पार्टी के पदाधिकारी एंव कार्यकर्ता उपस्थित रहे | आवेदन प्रक्रिया में देहात मण्डल से मण्डल अध्यक्ष जगदीश स्वामी महामंत्री जगदीश पारीक,मोहननाथ सिद्ध,मोमासर मण्डल से अध्यक्ष गंगाधर शर्मा,महामंत्री महेंद्र सिंह,नरेश मोट,प्रेम नायक,बापेऊ मण्डल से अध्यक्ष गिरधारीलाल गोदारा,महामंत्री शुभकरण बिश्नोई ने अपने-अपने मण्डल के प्रत्याशियों के आवेदन प्राप्त किए कुल 145 आवेदन जारी किए गए जिनमें से 86 आवेदन कुल 21 पंचायत समिति वार्डों के प्राप्त हुए और 26 आवेदन 4 जिला परिषद् सदस्यों पर प्राप्त हुए | महामंत्री कुम्भाराम सिद्ध ने बताया की कल दिनांक 1 नवम्बर को भी कार्यकर्ता अपने संबधित मण्डल अध्यक्ष को एंव भाजपा कार्यालय श्री डूंगरगढ़ में आवेदन जमा करवा सकते है एंव बीकानेर देहात के कार्यकर्ताओं की सुविधा के लिए भाजपा बीकानेर देहात कार्यालय में भी कल आवेदन जमा करवा सकते है |