सरदारशहर के केकेसी पीजी कॉलेज में एनसीसी में प्रवेश प्रक्रिया शुरू
केकेसी पीजी कॉलेज सरदारशहर में एनसीसी में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है महाविद्यालय के निदेशक किशोर सिंह राठौड़ ने बताया की एनसीसी 2 राजस्थान बटालियन आर्मी विंग चूरू में प्रवेश लेने वाले इच्छुक विद्यार्थी 10 नवंबर तक अपना आवेदन महाविद्यालय में जमा करा सकेंगे महाविद्यालय के प्रवक्ता रूपचंद परिहार ने बताया कि महाविद्यालय को इस सत्र में 80 सीटें एनसीसी की स्वीकृत हुई है