खेल जीवन मे आवश्यक है खेलने से मस्तिक व शारिरिक विकास होता :- समाजसेवी करणाराम लीलर
आरडी 860 पर क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू
बज्जू:- ग्राम पंचायत बांगडसर के आरडी 860 पर फ्रेंड्स क्लब द्वितीय प्रीमियम लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ शुक्रवार को मोडायत सरपंच ओमप्रकाश खीचड़ व समाजसेवी करणाराम लीलर द्वारा फीता काटकर किया गया । शुभारंभ के अवसर पर समाजसेवी करणाराम लीलर ने कहा कि गांवो में समय समय पर खेल प्रतियोगिता होनी चाहिए खेलने से बच्चों का मानसिक व शारीरिक विकास होता है व गांवो में छिपी प्रतिभाओं के आगे आने के अवसर मिलते है ।
प्रतियोगिता कमेटी के एडवोकेट गोरधनराम ने बताया कि शुक्रवार को शुरू हुई इस क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला मैच बांगड़सर स्पोर्ट्स क्लब व आरडी 860 क्लब के बीच खेला गया जिसमे आरडी 860 ने 2 विकेट से विजय प्राप्त की दूसरे मैच में डेली तलाई क्लब ने गौतम फाइटर क्लब को 6 विकेट से पराजित किया।
प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर मोडायत सरपंच ओमप्रकाश खीचड़, बांगडसर सरपंच प्रतिनिधि करणाराम लीलर, जीएसएस अध्यक्ष हरचंदराम , गुलू खां, एडवोकेट गोरधनराम, जाकिर खान, शंकरलाल पारीक, नेनुराम , शौकत खान सहित ग्रामीण व खेल प्रेमी उपस्थित रहे।