कोलायत में बाबा साहब की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ पर दलित समाज मे आक्रोश , जल्द कोई करवाई नही हुई तो दलित समाज करेगा धरना प्रदर्शन
बज्जू:- कोलायत के मुख्य बाजार में लगी डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों के लोगो द्वारा पैट्रोल डालकर जलाने की की गई कार्यवाही को लेकर बज्जू क्षेत्र के दलित संगठन के लोगो ने रोष व्याप्त करते हुवे दोषीयों को जल्द गिरफ्तार करके कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग करते हुवे जिला कलेक्टर व संभागीय आयुक्त को ज्ञापन भेजा ।
अम्बेडकर की प्रतिमा के साथ कि गई छेड़छाड़ को लेकर गुरुवार को बांगड़ सर ग्राम पंचायत की मालाराम गर्ग की ढाणी में दलित जनशक्ति महासभा के तहसिल अध्यक्ष करणाराम गर्ग की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित हुई जिसमें उपस्थित लोगों ने इस घिनोनी हरकत पर निंदा करते हुवे दोषियो को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की , दलित जनशक्ति के करणाराम गर्ग ने बताया कि कोलायत में बाबा साहब की प्रतिमा के साथ हुई इस घिनोनी हरकत से समाज के लोगो मे रोष व्याप्त है यदि जल्द ही कोई कारवाई नही की गई तो दलित संगठन के लोग बज्जू उपखण्ड कार्यालय के आगे धरने पर बैठ जाएंगे व आंदोलन पर उतर जाएंगे ।
शुक्रवार को बाबा साहब अम्बेडकर की प्रतिमा के साथ हुई छेड़छाड़ को लेकर आयोजित बैठक में करणाराम गर्ग,करणाराम लीलावत, हरचंद राम मेघवाल, देबुराम, गिरधारी मेघवाल, खींयाराम लीलावत, बसंती गर्ग,कालू खान पड़िहार, जगदीश गर्ग सहित दलित संगठन के लोग उपस्थित रहे व इस घटना की निंदा की ।