चूरू – सादुलपुर मार्ग पर ट्रक कार की भिड़ंत में दो युवकों की मौत
तारानगर। चूरू-सादुलपुर एनएच 52 पर गांव राजू की ढाणी के पास बुधवार शाम कार व ट्रक की भिड़ंत में कार सवार दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक गांव रतनपुरा निवासी विनोद जाट (30) व रामसिंह मीणा (31) कार से अपने गांव से दूधवाखारा की ओर जा रहे थे।
तब चूरू-सादुलपुर मार्ग पर एनएच 52 पर गांव राजू की ढाणी के पास चूरू से आ रहे एक ट्रक ने कार के टक्कर मार दी जिसमें कार में सवार विनोद व रामसिंह की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर तारानगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।
भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि कार ट्रक में फंस गई। पुलिस ने क्रेन की सहायता से कार को ट्रक से अलग किया व मृतकों के शव को कार से बाहर निकाला। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को मौके पर ही छोड़कर वहां से फरार हो गया। मृतकों के शव का पोस्टमार्टम गुरुवार सुबह किया जाएगा।