'गो कोरोना गो' का नारा देने वाले रामदास आठवले हुए कोरोना संक्रमित
केंद्रीय मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया ए (आरपीआई) के मुखिया रामदास आठवले को कोरोना हो गया है। मंगलवार को रामदास आठवले के ऑफिस ने उनके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की है। फिलहाल उन्हें एहतियात के तौर पर बॉम्बे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोरोना महामारी की शुरुआत में रामदास आठवले ने ‘गो कोरोना गो’ का नारा दिया था।
बीते मार्च महीने में केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करने के लिए काम कर रहे एक ग्रुप के साथ जागरूकता अभियान में शामिल हुए थे। जागरूकता अभियान के दौरान उन्होंने ‘गो कोरोना… गो कोरोना’ के नारे लगाकर कोरोना वायरस को भारत से भगाने की कोशिश की थी।
एक दिन पहले ही पायल घोष को दिलवाई थी पार्टी की सदस्यता
फिल्म अभिनेत्री पायल घोष सोमवार को केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले की पार्टी रिपलब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया-ए (आरपीआई) में शामिल हुई थीं। उन्होंने मुंबई में रामदास आठवले की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी। जानकारी के मुताबिक, पायल को पार्टी की महिला विंग का उपाध्यक्ष बनाया गया है।