लड़की को सरेआम मार दी गोली, एक गिरफ्तार, देखें वीडियो
फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में लड़की की सरेआम हत्या के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. बल्लभगढ़ के डीसीपी के मुताबिक, एक आरोपी तौफीक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तौफीक, हरियाणा के मेवात का रहने वाला है. उससे पूछताछ जारी है. बता दें कि कॉलेज से पेपर देकर बाहर निकली छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
गौरतलब है कि फरीदाबाद में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. सोमवार सुबह ही चेकिंग के दौरान बाइक को रोकने पर कुछ लोगों ने होमगार्ड जवान पर फायरिंग कर दी. वहीं, शाम होते-होते पेपर देकर कॉलेज से बाहर निकली छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतका निकिता बीकॉम फाइनल ईयर की छात्रा थी और अग्रवाल कॉलेज में एग्जाम देने आई थी.
[yotuwp type=”videos” id=”TATko7Mm0Ic” ]
निकिता एग्जाम देने के बाद बाहर निकली तो आई-20 कार में सवार एक युवक ने उसे गाड़ी में जबरदस्ती बैठाने की कोशिश की. लड़की ने बैठने से इनकार किया तो आरोपी उसे गोली मारकर फरार हो गया. लड़की के पिता का कहना है कि उन्होंने मेरी बेटी को जबरन कार में बैठाने की कोशिश की, जब उसने विरोध किया तो उसे गोली मार दी.
यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सरेआम हत्याकांड की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर जा पहुंचे. बल्लभगढ़ के एसीपी जयवीर राठी ने कहा कि इस मामले में आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. मंगलवार सुबह को एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. बाकी आरोपियों की तलाश जारी है.