16 वर्षीय नाबालिक से दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
धौलपुर: लगातार प्रदेश में महिला अपराध पर लगाम लगाने के लिए हर कवायद सरकार की तरफ से की जा रही है, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद दरिंदे बेटियों को निशाना बनाने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा ही मामला धौलपुर जिले के मनिया थाना इलाके के एक गांव में नाबालिग बच्ची से छेड़छाड़ और दुष्कर्म के प्रयास का सामने आया है।
परिजनों का आरोप है कि एक व्यक्ति ने उनकी नाबालिग बच्ची को जबरन खेत में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया, लेकिन आखिरी वक्त पर परिवादी महिला मौके पर पहुंच गई, जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। फिलहाल आरोपी पुलिस गिरफ्त में है, जिससे पुलिस पुछताछ में जुटी है। वहीं, पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मामला जिले के मनिया थाना इलाके का है, जहां 16 साल की एक बच्ची को दरिंदे ने अपनी हवस का शिकार बनाने की कोशिश की। परिजनों ने बताया कि उनकी बच्ची को एक व्यक्ति ने खेत में ले जाकर दुष्कर्म करने की कोशिश की। जैसे ही आरोपी बच्ची को जबरदस्ती खींच कर खेत में ले जाने की कोशिश करने लगा बच्ची ने शोर मचाया, जिसके बाद बच्ची की परिजन महिला मौके पर पहुंच गई।
महिला को देखकर आरोपी मौका ए वारदात पर बच्ची को छोड़कर फरार हो गया, जिसके बाद परिजन मामले में शिकायत करने पुलिस थाने पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए केस दर्ज कर जांच शुरू की. थाने में तैनात एएसआई जयप्रकाश ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, पुलिस ने पीड़िता को अस्पताल पहुंचा उसका मेडिकल भी करवाया। वहीं, पूरे मामले को लेकर परिवार न्याय की मांग कर रहा है। पीड़ित परिवार का कहना है कि मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। वहीं, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच फिलहाल जारी है।