बीकानेर फायरिंग मामले में दो को और किया गिरफ्तार
गंगाशहर फायरिंग,आगजनी व चौथ वसूली प्रकरण में दो और आरोपियों के साथ अब तक आठ आरोपी दबोचे जा चुके हैं। वहीं मुख्य आरोपी हरिओम रामावत अंडर ग्राउंड है। पुलिस बेनीसर निवासी मोहित सेवग व बेसिक कॉलेज के समीप रहने वाले राधेश्याम ओझा को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज ने बताया कि इन दोनों युवकों की भी हथियार उपलब्ध करवाने व छुपाने में भूमिका रही। घटना में दो हथियार प्रयुक्त किए बताते हैं। राधेश्याम ने भानूप्रताप को हथियार पहुंचाया था। वहीं मोहित ने घटना के बाद वापिस हथियार ले जाने में सहयोग किया। घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी मोहित की बताई जाती है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले छ: आरोपी गिरफतार किए गए थे। जिनमें वार्ड नंबर 2 निवासी ललित तंवर, लाली बाई पार्क निवासी भानूप्रताप राजपूत, बारह गुवाड़ निवासी योगेश पुरोहित उर्फ राजा बाबू व पारीक चौक निवासी राहुल पारीक उर्फ आरजे ने मौके पर फायरिंग व आगजनी की घटना की थी। वहीं बंगाली मंदिर रानी बाज़ार निवासी गजेंद्र सिंह ने घटना से पहले दिन अपने घर में हथियार छिपाया व घटना के वक्त हथियार उपलब्ध करवाया। वहीं रानी बाज़ार निवासी अक्षय खत्री उर्फ ईशु पुत्र राजकुमार खत्री के खाते में रंगदारी के पचास हजार रुपए जमा हुए थे। ये पैसे नरेंद्र सुराणा ने जमा करवाए थे। अक्षय के इस अकाउंट का एटीएम हरिओम रखता है। पुलिस हरिओम की तलाश में लगी हुई है। उल्लेखनीय है कि इन आठ में से पांच आरोपी नयाशहर थाना क्षेत्र के हैं। नयाशहर थाना क्षेत्र बीकानेर में सर्वाधिक अपराध के लिए जाना जाता है। बता दें कि पिछले दो-तीन माह में हुई फायरिंग में इसी क्षेत्र में दो निर्दोष जान गंवा चुके हैं।