♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

श्री डूंगरगढ बिग्गा बास में पुनरासर बालाजी की देवली चोरी होने पर अज्ञात व्यक्ति के ख़िलाफ़ कार्यवाही करने के लिए पुलिस थाने में कराई शिकायत दर्ज

बिग्गा बास श्री डूंगरगढ़ के वार्ड न. 14 में चेतनराम रेवन्तराम मुंधडा कुए पर आज से लगभग 70 वर्ष पुरानी पूनरासर बालाजी का छोटा सा मन्दिर बनाया हुआ है जिसमें पिछले करीब 20 वर्षों से पुजारी राजकुमार देराजसरी सुबह पूजा करते है | दिनांक 20-10-2020 को वार मंगलवार को सुबह 7 बजे पूजा करके जाने के बाद जब अगले दिन बुधवार को सुबह करीब 7 बजे पूजा करने आये तो वहां पर मन्दिर में स्थित पुरानी पूनरासर बालाजी की पत्थर की देवली वहां से गायब थी,जो की करीब ढाई फिट लम्बी एंव डेड फिट चौड़ी, जिसका रंग तेल के चढ़ावे से बिलकुल काला था , जब इधर-उधर पास के लोगों से पूछा था कोई विशेष पता नहीं चला किसी अज्ञात द्वारा इस प्रकार की बेहद शर्मनाक घटना से पूरा मोहल्ला असमंजस में है |
यह सम्पूर्ण जानकारी जब पुजारी राजकुमार और मोहल्ले वासी श्यामसुन्दर शर्मा ने युवा मोर्चा अध्यक्ष भवानी प्रकाश को बताई तो इस पर सक्रियता से संज्ञान लेते हुए भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष भवानी प्रकाश, विकास वर्मा,अमित पारीक ने पुजारी राजकुमार देराजसरी के साथ जाकर अज्ञात व्यक्ति के ख़िलाफ़ इस प्रकार के शर्मनाक कृत्य के लिए कार्यवाही करने की शिकायत दर्ज करवाई और थानाधिकारी को इस घटना के बारे में अवगत करवाते हुए युवा अध्यक्ष भवानी प्रकाश ने कहा कि इस प्रकार की शर्मनाक घटना से हमारी धार्मिक भावना को बेहद ठेस पहुंची है और इस घटना के बाद मौहल्ले वासियों में असमंजस के साथ-साथ बहुत गुस्सा भी है अत: इस प्रकार की संकीर्ण मानसिकता रखने वाले असामाजिक तत्व अथवा चोरी करने वाले अपराधी को जल्द से जल्द पकड़कर उस पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृति न हो |

 


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000