♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

बाँसवाड़ा तिहरा हत्याकांड : तालाब में मिला मुखिया का शव

बांसवाड़ा।शहर के रातीतलाई क्षेत्र में हुए तिहरे हत्याकांड की गुत्थी सुलझी नहीं थी कि परिवार के मुखिया का शव भी लगभग 23 घंटे बाद तालाब में मिला। कल तक परिवार के मुखिया, जो ट्रक डाइवर था, को पुलिस संदिग्ध मान रही थी। इधर मुखिया के ससुराल पक्ष ने मुखिया पर ही हत्या का आरोप लगाया है।
रातीतलाई क्षेत्र में किराये पर रहने वाले इस परिवार के तीन सदस्यों की बुधवार रात गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद से परिवार का मुखिया देवेन्द्र शर्मा लापता था। सूचनस पर इस परिवार के परिजन धौलपुर से यहां पहुंचे। देवेन्द्र की पत्नी नीतू, 15 वर्षीय पुत्री श्वेता व 12 वर्षीय पुत्र आर्यन की हत्या किसने और क्यों की, पुलिस इसी गुत्थी को सुलझाने में जुटी हुई थी कि घटना के लगभग 23 घंटे बाद देवेन्द्र का शव शहर के डालयाब तालाब में मिला।
सिलाई प्रशिक्षण देती थी नीतू
देवेन्द्र शर्मा लगभग 40 वर्ष का था और वह मेंहदपुरा तहसील राजाखेड़ा जिला धौलपुर का रहने वाला था। पिछले चार साल से वह रातीतलाई में रह रहा था। नीतू सिलाई प्रशिक्षण देती थी। घटना का पता गुरूवार सुबह तब चला जब कुछ लड़कियां सिलाई सीखने आईं तो दरवाजा बंद था और जब उन्होंने मकान मालिक को बुलवा कर दरवाजा खुलवाया तो नीतू व उसके दोनों बच्चों के शव खून से सने पड़े थे।
पुलिस ने देवेंद्र के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसके सिविल लाइन तक जाने की पुष्टि हुई,उसके बाद पता नहीं चल पाया था। शुक्रवार सुबह लगभग दस बजे देवेन्द्र का शव डायलाब तालाब में मिला। शव मिलने पर कोतवाली थानाधिकारी मोतीराम सारण, एएसपी रामकृष्ण मीणा, एएसपी राजश्री वर्मा मौके पर पहुंचे। बाद में पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर भी मौके पर आए।


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000