नेहा कक्कड़ से सात साल छोटे है रोहनप्रित, 26 अक्टूबर को बंधेंगे शादी के बंधन में।
बॉलीवुड सेलिब्रिटीज प्यार और मोहब्बत में उम्र के बंधन को नहीं मानते. पार्टनर उनसे उम्र में छोटा हो या बड़ा, उन्हें इस बात से फर्क नहीं पड़ता. तभी तो बॉलीवुड में ऐसी कई जोड़ियां देखने को मिल जाएंगी जिनके बीच उम्र का फासला बहुत ज्यादा है, लेकिन इससे उनके बीच की बॉन्डिंग और प्यार में कोई फर्क नहीं दिखाई देता.
26 अक्टूबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहीं सिंगर नेहा कक्कड़ को ही देख लीजिए.
नेहा और उनके होने वाले पति रोहनप्रीत के बीच 7 साल का अंतर है. नेहा जहां 32 साल की हैं. वहीं, रोहनप्रीत 25 साल के हैं. 7 साल के इस एज गेप के कारण दोनों को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया लेकिन इससे बेफिक्र होकर दोनों अपनी लवी-डवी तस्वीरें शेयर करने में बिजी रहे.