बीकानेर – केईएम रोड बाजार बंद करवाया, कलक्टर और एसपी पहुंचे मौके पर
जिले में बढ़े अपराध के विरोध में आज शहरवासियों को गुस्सा फूट पड़ा। पहले टायर जलाकर कोटगेट को बंद कर धरना-प्रदर्शन किया गया। उसके बाद प्रशासन की ओर से कोई सकारात्मक आश्वासन नहीं मिलने के बाद केईएम रोड़ बाजार बंद करवाया गया। जिसको देखते हुए प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और आंदोलनकारियों के प्रतिनिधि मंडल से मांग पत्र लेकर चले गए। भाजपा नेता सुरेन्द्र सिंह शेखावत का कहना है कि जब तक यहां कलेक्टर व एसपी मौके पर पहुंचकर आंदोलनकारियों को कोई सकारात्मक आश्वासन नहीं देते है तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा।
इस बीच आंदोलनकारियों के हड़प भी देखने को मिली। जहां आंदोनकारियों द्वारा बंद करवाये गये कोटगेट में दरवाजे में एक व्यक्ति ने जबरदस्ती घुसने का प्रयास किया, जिससे आंदोलनकारियों ने समझाइश की लेकिन वह नहीं माना। बताया जा रहा है इस शख्स द्वारा आंदोलनकारियों को गाली-गलौज करने पर कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट कर ली। हालांकि बाद में मामला शांत करवा दिया गया। फिलहाल आंदोलन जारी है, जगह-जगह टायर जलाकर विरोध-प्रदर्शन कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। आंदोलनकारियों द्वारा घुम-धुमकर दुकाने बंद करवाई जा रही है जिसमें दुकानदारों का पूूर्ण समर्थन मिल रहा है। जिससे साफ जाहिर हो रहा है कि बीकानेर शहर में बढ़ते अपराध के खिलाफ हर किसी के मन में गुस्सा है।