राजस्थान कोरोना अपडेट : गुरुवार को मिले 1822 नए संक्रमित, 12 की मौत
कोरोना काल में प्रदेश के लिए अच्छी खबर कि छह दिनों से कोरोना के नए मरीज और मौत के आंकड़े में कमी आई है। गुरुवार को राजस्थान में कोरोना के 1 हजार 822 नए पॉजिटिव मिले वहीं 12 मरीजों की कोरोना से मौत दर्ज की गई। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या भी घटकर 18 हजार 341 हो गई है। गुरुवार को कोरोना से 2 हजार 654 मरीज ठीक हुए।
गुरुवार को हुई 12 मौत के साथ ही प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा 1800 पहुंच गया है।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 12 जिलों में 10 से कम कोरोना पॉजिटिव सामने आए तथा बांसवाड़ा, झालावाड़ व प्रतापगढ़ में तो कोरोना का नया एक भी मरीज नहीं मिला। उधर जयपुर में अभी भी हर रोज 300 से ज्यादा मरीज सामने आ रहे हैं।
जयपुर 349, जोधपुर 280, बीकानेर 227, सीकर 107, अजमेर 85, अलवर 62, बांरा में 2, बाड़मेर में 5, भरतपुर 42, भीलवाड़ा में 40, बूंदी 6, चित्तौडगढ़़ 8, चूरू 33, दौसा 18, धौलपुर 7, डूंगरपुर 34, श्रीगंगानगर में 74, हनुमानगढ़ में 22, जैसलमेर में 5, जालौर में 45, झुंझुनूं में 43, करौली 4, कोटा 70, नागौर 72, पाली 79, राजसमंद 31, सवाई माधौपुर में 14, सिरोही 1, टोंक 9 व उदयपुर में 48 नए पॉजिटिव सामने आए हैं।