राजस्थान: संगरिया एक्सिस बैंक डकैती में हुआ बड़ा खुलासा, एक दिन का मैनेजर बनते ही करवाई डकैती की वारदात
संगरिया के एक्सिस बैंक में 1.13 करोड़ रुपए की बैंक डकैती मास्टरमाइंड बैंक का एक दिन का कार्यवाहक मैनेजर ही निकला। खुद की शादी और 20 लाख का कर्ज चुकाने के लिए अपने ममेरे भाई और उसके 2 साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। आरोपी बैंक में उप शाखा प्रबंधक है। मैनेजर के छुट्टी पर जाने पर उसे कार्यवाहक मैनेजर नियुक्त किया था।वह इतना शातिर है कि खुद पर शक नहीं हो इसलिए पुलिस को गुमराह करने के लिए डकैती में अपनी कार की ही लूट कराई और खुद ही केस दर्ज कराया। पिछले 34 दिनों से अबूझ पहेली बनी इस डकैती का जिला पुलिस ने बुधवार को खुलासा करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों को फिलहाल बापर्दा रखा गया है जिनकी शिनाख्त परेड कराई जाएगी।यूं मिली सफलता: 30 जनों की टीम जुटी रही, 5 लाख कॉल डिटेल और फुटेज खंगालीअलग-अलग 30 पुलिस कर्मियों की टीम का गठन किया: डकैती की गुत्थी सुलझाने के लिए एसपी राशि डोगरा के निर्देशन में एएसपी जस्साराम बोस के सुपरविजन में सीओ संगरिया दिनेश राजौरा, सीओ एससी-एसटी प्रशांत कौशिक, सीओ महिला सैल नारायण सिंह, जांच अधिकारी सीआई इंद्रकुमार के नेतृत्व में पुलिस की अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। इसमें टीमों को सीसीटीवी, तकनीकी, साइबर तकनीकी और फील्ड आसूचना एवं वैज्ञानिकी तकनीकी सबूत जुटाने के लिए टास्क दिए गए।
30 पुलिसकर्मियों की टीम ने संदिग्धों और चालानशुदा आरोपियों से पूछताछ की।5 लाख कॉल की डिटेल खंगाली: साइबर टीम ने डबवाली में सिरसा रोड से मैनेजर की कार मिलने के बाद से दायरे में आए करीब 817 मोबाइल टावरों की रेंज में आए मोबाइलों की करीब 5 लाख से अधिक कॉल और वाट्सएप कॉल की डिटेल खंगाली। वहीं सीसीटीवी कैमरों के फुटेज जुटाए। इस बीच कड़ी से कड़ी जुड़ती गई और शक की सुई बैंक के कार्यवाहक मैनेजर पर आकर टिकी तो पूछताछ में उसने सारा राज उगल दिया। इसके बाद पुलिस ने उसके ममेरे भाई सहित तीनों लुटेरों को धर दबोचा।
बैंक मैनेजर ने ममेरे भाई के साथ मिलकर बनाई सारी योजना: एसपी राशि डोगरा ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि 17 सितंबर की रात्रि को संगरिया धानमंडी एक्सिस बैंक में डकैती मामले की जांच में गठित टीमों ने सीसीटीवी फुटेज लेकर पड़ोसी जिलों के साथ ही पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश में सीआईए स्टाफ व विशेष दलों से समन्वय स्थापित कर जांच का दायरा बढ़ाया। सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन का विश्लेषण कर पूछताछ की तो मास्टरमाइंड बैंक का कार्यवाहक मैनेजर सुशील कुमार (28)पुत्र महेंद्र कुमार निवासी फतेहाबाद हाल सुरजीत कॉलोनी श्रीगंगानगर ही निकला। सुशील ने अपने ममेरे भाई नीतेश कुमार(24) पुत्र दलविंद्र कुमार निवासी जनसुआ तहसील राजपुरा जिला पटियाला के साथ मिलकर योजना बनाई।
नीतेश ने दो साथियों सतपाल(31) पुत्र चाजूराम निवासी जनसुआ तहसील राजपुरा जिला पटियाला व सुखविंद्र कुमार (35) पुत्र रामनाथ निवासी जटवार थाना पंजोखा जिला अंबाला के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया।कार लूटने के बाद डबवाली से 5 किमी दूर छोड़ बाइक पर हुए फरार: तीनों लुटेरे डबवाली से करीब 5 किमी दूर सिरसा हाईवे पर अपनी बाइक खड़ी करके 17 सिंतबर की शाम को संगरिया बस में सवार होकर आए थे। टिब्बी बस स्टैंड पर उतरने के बाद पैदल रेलवे स्टेशन से मैन बाजार से होते हुए नई धान मंडी में पहुंचे। रैकी कर नई धान मंडी में एक्सिस बैंक में घुसे और बैंक कर्मी की गाड़ी लूट ले गए। कैशियर की गाड़ी को वहीं सिरसा रोड पर हैंड ब्रेक लगाकर छोड़ वहां पहले से खड़ी बाइक पर फरार हो गए।एसपी ने बताया कि इस डकैती में किसका क्या किरदार रहा इसको लेकर पूछताछ के बाद ही खुलासा हो सकेगा।
आरोपियों की शिनाख्तगी के बाद रिमांड पर लेकर रकम बरामदगी के प्रयास किए जाएंगे। प्रेस कांफ्रेंस में एएसपी जस्साराम बोस, सीओ संगरिया दिनेश राजौरा, सीओ एससी-एसटी प्रशांत कौशिक, संगरिया सीआई इंद्रकुमार मारवाल के अलावा जांच टीम के सदस्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।