सरदारशहर में 14MM बारिश, जयपुर में हुई रात को हुई बरसात, कहीं फायदा तो कहीं नुकसान
जयपुर। बुधवार को प्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर चला। अब दो-तीन दिन बादल छाए रहने का अनुमान हैं। और जयपुर, चूरू सहित कई जिलों में बारिश हुई। चूरू जिले के सरदारशहर में 14 एमएम, चूरू में 2.2 एमएम के अलावा तारानगर व रतनगढ़ में भी हल्की बारिश हुई है। जयपुर में सुबह बादल छाए रहे। दिन में मौसम साफ हो गया लेकिन सात 9.30 बजे शहर के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई
तापमान में आई मामूली गिरावट
सरदारशहर में बुधवार को दिन में में तेज हवा के साथ 15-20 मिनट तेज बारिश हुई।
दिन में हुई बारिश के कारण चूरू जिले में दिन के तापमान में गिरावट आई। बुधवार को अधिकतम 36.6 रहा, जबकि इससे पहले मंगलवार को अधिकतम 39.1 डिग्री था। दिन के तापमान के साथ ही बारिश से रात का तापमान भी गिर सकता है।
कटी फसल को नुकसान
तेज हवा के साथ आई बरसात से कटी फसल भीगने का खतरा है। हालांकि इससे रबी की बुआई के लिए नमी मिलेगी और सरसो की बुआई में आसानी होगी लेकिन तैयार हुई मूंगफली की फसल को नुकसान है।
जयपुर में 20 मिनट बारिश
खबर के मुताबिक जयपुर में परकोटे व मानसरोवर सहित शहर के कई इलाकों में करीब पांच से 20 मिनट तक बारिश हुई। परकोटे में करीब 20 मिनट बारिश हुई। इससे वाहन चालकों को परेशानी हुई। बाहरी इलाकों में नौ बजे बूंदाबांदी हुई इसके बाद रात 9.30 बजे पांच मिनट तक तेज बरसात हुई।
इसलिए हुई बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी से पूर्वी हवाओं का प्रभाव पूर्वी राजस्थान में बना हुआ है साथ ही कम तीव्रता का पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय है। इसी के प्रभाव से राजस्थान में बारिश हुई है। नमी आने से बादल भी छाए हैं। इन हवाओं का प्रभाव अगले दो तीन दिन रहने से आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे लेकिन व्यापक बारिश का अनुमान नहीं है।