रेल संघर्ष समिति के अध्यक्ष तोलाराम मारू की मेहनत रंग लाई, श्री डूंगरगढ में ट्रेनों का ठहराव शुरू हुआ
रेल संघर्ष समिति के अध्यक्ष तोलाराम मारू की मेहनत रंग लाई।।। बीकानेर से दिल्ली के लिए लॉकडाउन के कारण लगभग सात माह से रेल सेवा बंद थी। समय-समय पर बीकानेर से स्पेशल गाड़ी या चलाई गई लेकिन उनका स्टॉपेज श्री डूंगरगढ़ में नहीं था। रेलवे के द्वारा त्यौहार स्पेशल गाड़ियां भी अनेक जगह शुरू की गई लेकिन बीकानेर से दिल्ली के लिए कोई रेल सेवा शुरू नहीं की गई। रेल संघर्ष समिति के अध्यक्ष तोलाराम मारू ने समय-समय पर रेलवे के बीकानेर और जयपुर अधिकारियों को निवेदन किया गया कि त्यौहार स्पेशल का स्टॉपेज नापासर सूडसर श्री डूंगरगढ़ और राजलदेसर में किया जाए। रेल मंत्री पियूष जी गोयल केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम जी और चूरू के सांसद राहुल जी कस्वा को भी रेल संघर्ष समिति के अध्यक्ष तोलाराम मारू द्वारा समय-समय पर ज्ञापन भी भेजें गए। रेल विभाग ने जनता की मांग को वाजिब समझा और दिनांक 20 अक्टूबर को रात्रि मे बीकानेर से रवाना होकर दिल्ली जाने वाली ट्रेन नापासर सूडसर स्टॉपेज करते हुए श्रीडूंगरगढ़ पहुंची। तथा आज सुबह 21 अक्टूबर 2020 को दिल्ली से रवाना होकर स्पेशल ट्रेन श्री डूंगरगढ़ प्रातः 6:00 बजे पहुंची ।जिसमें इन स्थानों के यात्री भी यात्रा कर सकें ।श्री डूंगरगढ़ राजलदेसर और सूडसर में स्पेशल ट्रेन का ठहराव होने के पर नापासर में होने पर व्यापारी पप्पू राम जी व अन्य निवासियों ने तोलाराम मारू का आभार व्यक्त किया है। इसके अलावा सूडसर से रामकिशन जी आसा राम जी श्याम जी ने भी आभार व्यक्त किया है। श्री डूंगरगढ़ के अनेक सामाजिक कार्यकर्ताओं ने तोलाराम मारू अध्यक्ष रेल सेवा संघर्ष समिति का बहुत-बहुत आभार जताया।श्री डूंगरगढ़ मे स्पेशल ट्रेन का ठहराव होने पर बहुत-बहुत बधाई दी है। गुलाब चंद जी सोनी रमाकांत शिवकुमार भगवानाराम ने भी प्रसंता व्यक्त करते हुए तोलाराम मारू का आभार व्यक्त किया है। इसी प्रकार से राजलदेसर के झूमर मल तथा अनेक लोगों ने राजलदेसर मे स्पेशल रेल का ठहराव के लिए संघर्ष करने पर रेल सेवा संघर्ष समिति के अध्यक्ष तोलाराम मारू का आभार व्यक्त किया है। लगातार तीन दिन से अनेक लोगों ने रेल संघर्ष समिति का आभार व्यक्त किया है कि आप के कारण से ही नापासर सूडसर और श्री डूंगरगढ़ तथा राजलदेसर में स्पेशल रेल सेवा का ठहराव हो सका है। रेलसेवा संघर्ष समिति के अध्यक्ष तोलाराम मारू का कहना है कि स्पेशल ट्रेन बीकानेर दिल्ली का ठहराव माननीय रेल मंत्री पियूष जी गोयल केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम जी मेघवाल व चुरू सांसद राहुल जी कस्वा तथा रविशेखर जी तथा रेल अधिकारीयो के प्रयास से हो सका। रेलसेवा संघर्ष समिति के अध्यक्ष तोलाराम मारू मंत्री विनोद गिरी गुसाई श्रीडूंगरगढ़ ने रेल मंत्री पीयूष गोयल केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम जी और राहुल जी का कसवां को का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नवरात्रा पर यह रेलवे द्वारा क्षेत्र की जनता के लिए बहुत बड़ी सौगात दी है।
विजय सिंह पारख जतनलाल पुगलिया ने भी बीकानेर दिल्ली त्योहार स्पेशल ट्रेन शुरू कराने पर रेल संघर्ष समिति श्रीडूंगरगढ का आभार व्यक्त किया है