मोमासर में निकाली गई कोरोना जागरूकता रैली, ली कोरोना को हराने की प्रतिज्ञा
उपखण्ड अधिकारी श्रीडूंगरगढ़ के आदेशानुसार बुधवार को मोमासर में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए हारेगा कोरोना, जीतेगा बीकाणा जागरूकता अभियान के तहत एक बैठक का आयोजन मोमासर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर किया गया। बैठक की अध्यक्षता उपसरपंच एंव स्वास्थ्य मित्र जुगराज संचेती ने की।
बैठक को सम्बोधित करते हुए मोमासर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य राम लाल जाट ने कोरोना संक्रमण से बचाव के विभिन्न उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में पीईईओ परिक्षेत्र के समस्त संस्था प्रधानों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एंव स्वास्थ्य मित्रो ने भाग लिया। इस अवसर पर कोरोना जागरूकता रैली का आयोजन भी किया गया।
तथा कोविड 19 के खिलाफ लड़ाई जितने के लिए प्रतिज्ञा की गई।