राजस्थान कोरोना अपडेट – आज मिले 1960 नए संक्रमित, 12 की मौत
जयपुर . राजस्थान ( Rajasthan ) में कोरोना ( Corona ) को लेकर अच्छी खबर है कि पिछले तीन दिन से लगातार दो हजार से कम कोरोना के नए मरीज सामने आ रहे हैं। सोमवार को कोरोना के 1 हजार 960 नए पॉजिटिव ( New Positive ) सामने आए वहीं 12 मरीजों की कोरोना से मौत दर्ज की गई। खास बात यह भी है कि एक्टिव मरीजों की संख्या में भी लगातार गिरावट आ रही है।
एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 20 हजार 893 रही वहीं एक दिन में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 2 हजार 194 रही। राजधानी जयपुर व जोधपुरा में अभी भी हर रोज 300 से ज्यादा नए पॉजिटिव सामने आ रहे हैं, जो स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।
जिलेवार पॉजिटिव –
जयपुर में 371, जोधपुर में 309, अलवर में 213, भरतपुर में 137, अजमेर में 90, बांसवाड़ा 7, बांरा में 10, बाड़मेर 21, भीलवाड़ा 30, बीकानेर 85, बूंदी 13, चित्तौडगढ़़ 14, चूरू 82, दौसा 20, धौलपुर 4, श्रीगंगानगर 46, हनुमानगढ़ 30, जैसलमेर 12, जालौर 45, झालावाड़ 15, झुंझुनू 73, करौली 5, कोटा 76, नागौर 92, पाली 58, राजसमंद 8, सीकर 23, टोंक 11 व उदयपुर में 60 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं।
यहां हुई कोरोना से मौत –
जयपुर में 2, उदयपुर, सीकर, अजमेर, भरतपुर, बीकानेर, दौसा, धौलपुर, जैसलमेर, झुंझुनूं, जोधपुर में 1-1 मौत दर्ज की गई