दो वर्षीय पीटीईटी 2020 का परिणाम घोषित, ये रहे राज्य स्तर पर टॉपर
बीएड दो वर्षीय पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए 16 सितम्बर 2020 को आयोजित परीक्षा का परिणाम आज उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने जारी किया। परीक्षा में बाड़मेर के अभ्यार्थी ओमप्रकाश बेनीवाल विज्ञान संकाय में 600 में से 521 अंक हासिल कर पूरे प्रदेश में टॉपर रहे। वहीं गंगापुर सिटी के हेमंत कुमार गोयल ने 520 अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया।बाड़मेर के रमेश कुमार और भरतपुर की सीमा पाल 512 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही।
इसी प्रकार कला वर्ग में बाड़मेर के गजेंद्र सिंह भादू ने 509 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, जयपुर के विवेक मोटवानी ने 507 अंक प्राप्त कर दूसरा और बाड़मेर के जोगेंद्र ने 506 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया।
कॉमर्स वर्ग में बूंदी के हेमंत पालीवाल ने 494 अंक प्राप्त कर प्रथम, जयपुर के युवराज चौधरी ने 486 अंक प्राप्त कर दूसरा और बीकानेर की ममता विश्नोई ने 481 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर भाटी ने कहा कि लगातार दूसरी बार डूंगर कॉलेज ने पीटीईटी परीक्षा का सफल आयोजन किया है। भाटी का कहना था कि सरकार बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कृतसंकल्प है। उन्होंने कोरोना संकट पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत ने नो मास्क नो एंट्री को जन आंदोलन के रूप में शुरू किया है। जिसमें सभी को योगदान करना चाहिए