मोमासर की लाडो रेणुका ने किया गाँव का नाम रोशन, IIT में हुआ चयन
मोमासर की एक और लाडली ने गांव का नाम रोशन किया है। मोमासर की रेणुका मोची का IIT में चयन हुआ है। रेणुका ने IIT एडवांस में ऑल इंडिया अनुसूचित जाति वर्ग में 3134वीं रेंक हासिल है।
गाँव के एक सामान्य परिवार में पली बढ़ी और मोमासर के ही गायत्री आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय से 92.40% अंको के साथ गणित वर्ग में 12वीं उत्तीर्ण करने बाद IIT की कोचिंग ली और ये सफलता प्राप्त की।
रेणुका के पिता रमेश मोची गाँव में एक सामान्य दुकानदार है, और अपना पुश्तेनी कार्य करते है। इनकी गांव में जूते चप्पल की दुकान है।
रेणुका ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों और माता पिता को दिया है।