मोमासर की सोनू को मिलेगा इंदिरा प्रियदर्शनी पुरुस्कार
रा. उ. मा. विद्यालय मोमासर (Momasar ) में कला वर्ग में कक्षा 12 वीं सत्र 2019-20 की छात्रा सोनू मेघवाल का चयन इंदिरा प्रियदर्शनी अवार्ड 2020 के लिए किया गया है ।
प्रधानाचार्य श्री राम लाल जाट ने सम्पूर्ण विद्यालय परिवार को बधाई और छात्रा सोनू मेघवाल को उज्जवल भविष्य की मंगल-कामनाएं व्यक्त की है ।
उल्लेखनीय है कि इंदिरा प्रियदर्शनी अवार्ड मे छात्रा को एक लाख रुपए और स्कूटी राज्य सरकार द्वारा प्रोत्साहन स्वरुप दी जाती है।
गौरतलब है कि सामान्य, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, विशेष पिछड़ा वर्ग, बीपीएल और विकलांग वर्गों से संबंधित छात्राओं को पुरस्कृत किया जाता है। जिन छात्राओं ने अपने जिले में कक्षा 8, कक्षा 10 और कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है, उन्हें इस पुरस्कार से पुरस्कृत कर सम्मानित किया जाता है। इसी तरह, संस्कृत शिक्षा विभाग में पढ़ने वाले कक्षा आठ के छात्र, जिन्होंने बोर्ड की कक्षा 8, प्रवेशिका और वरिष्ठ उपाध्याय बोर्ड परीक्षाओं में राज्य में पहला स्थान हासिल किया है, को भी सम्मानित किया जाता है।
बता दें कि अपने जिले में कक्षा 8 के टॉपर्स को 40 हजार रुपये की पुरस्कार राशि, वहीं, कक्षा 10 के टॉपर्स को 75 हजार की पुरस्कार राशि और कक्षा 12 के टॉपर्स पुरस्कार के रूप में 1 लाख रुपये की राशि प्रदान की जाती है।