राजस्थान – 31000 शिक्षकों की भर्ती को मिली मंजूरी, आप भी करें आवेदन
जयपुर। राजस्थान की सरकार ने रीट (REET) भर्ती के लिए तृतीय श्रेणी के 31000 शिक्षकों की भर्ती को मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok gehlot) ने ट्विटर और फेसबुक के जरिए इसकी जानकारी देते हुए बताया है कि लंबे समय से बेरोजगारों की मांग को पूरी करते हुए वादे के मुताबिक शिक्षक भर्ती की जाएगी।
31 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती को मंजूरी दी है। रीट परीक्षा होने के बाद इन शिक्षकों की भर्ती की जाएगी।
इन पदों पर भर्ती से राज्य सरकार पर 2 साल तक परीवीक्षा काल में 881.61 करोड़ और इसके बाद 1717.40 करोड़ रूपये प्रतिवर्ष का वित्तीय भार आयेगा। #Rajasthan— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) October 14, 2020
“31 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती को मंजूरी दी है। रीट परीक्षा होने के बाद इन शिक्षकों की भर्ती की जाएगी।
इन पदों पर भर्ती से राज्य सरकार पर 2 साल तक परीवीक्षा काल में 881.61 करोड़ और इसके बाद 1717.40 करोड़ रूपये प्रतिवर्ष का वित्तीय भार आयेगा।”
31 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती को मंजूरी दी है
रीट परीक्षा होने के बाद इन शिक्षकों की भर्ती की जाएगी।
इन पदों पर भर्ती से राज्य सरकार पर 2 साल तक परीवीक्षा काल में 881.61 करोड़ और इसके बाद 1717.40 करोड़ रूपये प्रतिवर्ष का वित्तीय भार आयेगा। #Rajasthan
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार के द्वारा इस वर्ष के शुरुआत में 31000 तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती के लिए वादा किया गया था। इसके लिए अगस्त में रीट की परीक्षा का आयोजन किया जाना था, किंतु कोरोनावायरस के चलते ऐसा नहीं हो सका।
थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती के लिए बेरोजगार लंबे समय से लड़ाई लड़ रहे राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव ने कहा है कि राज्य सरकार के द्वारा अपना वादा पूरा किया गया है, लेकिन यह नाकाफी है और इसमें पदों की संख्या बढ़ाई जानी चाहिए।