♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

श्री डूंगरगढ से दिल्ली के लिए रेल सेवा शुरू करने की मांग के लिये मारू ने दिया ज्ञापन

बीकानेर वाया श्री डूंगरगढ़ चुरू नई दिल्ली तक स्पेशल रेल सेवा चलाने हेतु रेल मंत्री पियूष जी गोयल केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम जी मेघवाल एवं राहुल जी कस्वा सांसद चुरू को तोला राम मारू अध्यक्ष रेल सेवा संघर्ष समिति श्री डूंगरगढ़ ने ज्ञापन भेजा है।
रेलवे द्वारा दिनांक 4 सितंबर 2020 से 15 सितंबर 2020 तक विशेष परीक्षा स्पेशल ट्रेन भी चलाई गई थी। लेकिन नापासर सूडसर श्री डूंगरगढ़ और राजलदेसर में इस परीक्षा स्पेशल ट्रेन का ठहराव नहीं किया गया‌। जिससे इन स्टेशनों के यात्री यात्रा नहीं कर सके थे‌।रेलवे के उच्च अधिकारियों तक यह मांग पहुंचाई गई थी थी। अतः बीकानेर से वाया श्री डूंगरगढ़ रतनगढ़ चलने वाली ट्रेन में नापासर सूडसर श्री डूंगरगढ़ जैसे रेलवे स्टेशन का त्यौहार स्पेशल ट्रेन का ठहराव सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है। ताकि आमजन यात्रा कर सकें।
ज्ञापन में मारू ने लिखा है कि कोरोना काल के अनलोक के बाद अनेक क्षेत्रों में नई दिल्ली के लिए रेल सेवा शुरू हो गई है। लेकिन खेद है कि हमारा क्षेत्र आज भी रेल सेवा से वंचित है समय-समय पर कई बार रेलवे के अधिकारियों को अवगत भी कराया गया है। लेकिन हमारी सुनवाई नहीं हुई है‌ व्यापारी मजदूर जनप्रतिनिधि एवं अन्य जन रेल से दिल्ली एवं उससे भी आगे जाना चाहते हैं लेकिन हमारे क्षेत्र में रेल सेवा बंद पड़ी है‌ यात्रियों को मजबूर होकर बसों में सफर करना पड़ता है। बसों में किराया भी अधिक लगता है ‌और परेशानी भी अधिक होती है। वर्तमान में त्योहारों का समय है ।जब अन्य जगह त्योहार स्पेशल ट्रेन चालू हो गई है तो हमारे क्षेत्र की उपेक्षा करना न्यायोचित नहीं है ‌अतः बीकानेर से नई दिल्ली तक स्पेशल रेल चलाई जाए जिसमें सीनियर सिटीजन पत्रकार एवं अन्य यात्री भी नियमानुसार रियायत ले सकेंगे ।बीकानेर से शुरू शुरू होने वाली ट्रेन का नापासर सूडसर श्री डूंगरगढ़ राजलदेसर रतनगढ़ के रेलवे स्टेशन पर ठहराव सुनिश्चित किया जाए। जिससे रेलवे को अधिक आमदनी होगी तथा यात्रियों को भी सुविधा मिलेगी आपसे पूर्ण आशा है की आप जनता की तकलीफ को देखते हुए शीघ्र स्पेशल ट्रेन बीकानेर से नई दिल्ली शुरू कराने की महती कृपा करेंगे ।


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000