चूरू जिले में कोरोना ने किया महा विस्फोट, जिले में मिले 128 नए संक्रमित, रतनगढ़ में सबसे ज्यादा
चूरू जिले में मंगलवार को 128 लोगो की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटीव आई। इनमे सबसे ज्यादा रतनगढ़ क्षेत्र में 50 नए कोरोना की मरीज मिले। इसके अलावा सुजानगढ़ के न्यायिक मजिस्ट्रेट, चूरू के पीआरओ की रिपोर्ट भी पॉजिटीव आई है।
चूरू में अब संक्रमितों की संख्या 3199 हो चुकी है। मंगलवार को चूरू में 27, सरदारशहर में 15, सुजानगढ़-बीदासर में 20, तारानगर में 5 नए कोरोना के मरीज मिले।