बीकानेर में पहली लिस्ट में आज आए पॉजिटीव इन क्षेत्रों से
मंगलवार को एक बार फिर 218 कोरोना मरीज सामने आए है । डॉ.बी.एल.मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर के इन इलाकों से आए है ।
जस्सूसर गेट से 2 , चौपड़ा बाडी से 2 , सुथारों की बड़ी गुवाड़ से 2 , गोगागेट से 3 , बोथरा का मौहल्ला , मुकिम बोथरा , छबीली घाटी , पीएस नयाशहर से 2 , तेलीवाड़ा , रामपुरा मौहल्ला से 2 धनीधर , ढहें का चौक , भट्टों का चौक , बारह गुवाड़ , साले की होली से 3 , बड़ा बाजार से 2 , लालीबाई बगेची से 2 , ईदगाह बारी , लाली बाई पार्क , एमएम स्कूल के पास से 2 , आचार्य की घाटी , सोनगिरी कुंआ , बाबा रामदेव पार्क , पुष्करणा स्टेडियम के पास , विश्वकर्मा कॉलोनी , स्वामियों का मौहल्ला , बेणीसर बारी , पाबूबारी अंदर से 2 , गोपेश्वर बस्तीसे 3 , जवाहर नगर से 2 , मुरलीधर व्यास कॉलोनी , बंगला नगर से 3 , सर्वोदय बस्ती से 2 , एफसीआई गोदाम , चुंगी नाके , मुक्ताप्रसाद से 7 , चौखूटी फाटक से 3 , आरसीपी कॉलोनी , नाईयों की गली , पुरानी गिन्नाणी से 5 , इंदिरा कॉलोनी से 2 , रेलवे कॉलोनी , तीर्थ के पास , मालियों का मौहल्ला , कोरियों का मौहल्ला , आरएसी कैम्पस से 2 , हनुमान हत्था , 10 आरएसी से 2 , लालगढ़ बीकानेर , माजिसा की बाड़ी , समता नगर से 2 , रथखाना से 2 , कैलाश पुरी से 2 , तिलक नगर , करणी नगर , सार्दुलगंज , जेएनवी , सुरजापुरा , खतुरिया कॉलोनी , पुलिस स्टेशन जेएनवी से 2 , विद्युत कॉलोनी जयपुर रोड़ से 2 , पवनपुरी से 6 , सुर्दशन नगर , पटेल नगर , डूप्लेक्स कॉलोनी , रानी बाजार से 5 , केजी कॉम्पलेक्स , जेलवले से 2 , धोबी तलाई , कमल कॉलोनी से 2 , सीटी कोतवाली के पास , कोयला गली , जोशी वाडा से 2 , गंगाशहर से 6 , विनायक नगर , बालबाड़ी स्कूल से 2 , रामदेव नगर , कुभारों का मोड़ , विद्यानिकेतन स्कूल के पास , सारडा चौक , बांठियां स्कूल के पास , हरिराम मंदिर के पास , भीनासर से 4 , गांधी चौक , एमएस दुर्गा मार्ग से 2 गंगाशहर , हंसा गेस्ट हाऊस , पाबू चौक , जैन पीजी कॉलेज के पास से 2 , बोथरा चौक गंगाशहर , चौधरी धर्मकांटे के पास , खिलाड़ी चौक , नोखा रोड़ , नया बस स्टैण्ड , पानी टंकी के पास भीनासर , इंडस्ट्रीयल एरिया , करनी मौहल्ला , पेट्रोल पम्प के पास , चौधरी कॉलोनी से 3 , किसमीदेसर , बज्जू , कोलायत , 187 मिलीट्री अस्पताल से 8 , नापासर से 3 , गांधी चौक नापासर , पलाना से 3 , पीबीएम कैम्पस से 2 , यूजी बॉय हॉस्टल , इंटर हॉस्टल , पुरानी पीजी हॉस्टल , एक्स वार्ड , पीबीएम , सुजानदेसर , उदयरामसर से 3 , उदासर से 4 , धर्मनगर , सेरुणा , माजिसा का बास क्षेत्र से आए ।