श्योपत नाथ के इलाज के सहयोग हेतु मोमासर सत्तासर के सरकारी शिक्षकों ने किया अनुकरणीय कार्य
मोमासर में कार्यरत तकनीकी सहायक श्योपत नाथ के 11 केवी लाइन से करंट लगने के बाद उसके इलाज हेतु सहयोग राशि जमा की जा रही है। इसी क्रम में मोमासर और सत्तासर क सभी सरकारी शिक्षकों ने सहयोग राशि एकत्र कर अनुकरणीय उदाहरण पेश किया है । सरकारी विद्यालय वार सहयोग राशि इस प्रकार एकत्र की गई है।
1. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, मोमासर – 15000रु
2. राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, मोमासर – 9500रु
3. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सत्तासर – 5000रु
4. राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, मोमासर – 5000रु
5. राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय संस्कृत, मोमासर, 2000रु
6. रा.प्रा.विद्यालय, सांखलानी जोहड़, मोमासर – 2500रु
7. रा.प्रा.विद्यालय, दानाराम जी कुँआ, मोमासर -1000रु
8. रा.प्रा.विद्यालय, ख्याणिया जोहड़, मोमासर -1000रु