बीकानेर में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, रविवार को आए इतने पॉजिटिव
बीकानेर 11 अक्टूबर 2020। आज कोरोना पाॅजिटिव ने फिर दहशत फैलायी है। एक साथ 617 पाॅजिटिव आकर नया रिकाॅर्ड बना दिया है। बीकानेर जिले में कुल 613 पाॅजिटिव और 4 बाहर के मरीज मिले है। बीकानेर में यह तो वह आंकड़ा है जो लोगों ने जांचें करवाई है तथा उनकी रिपोर्ट आई है। आम चर्चा यह है कि लोग कोरोना के नाम से इस कदर भयाक्रांत है कि बुखार व खांसी होते ही स्वयं क्वारेंटाइन हो जाते है जांच नहीं करवाते और आयुर्वेदिक और एलोपैथिक दवाईयां स्वयं ही लेनी शुरू कर देते है। यहां डर यह है कि कहीं नीम, हकीम खतरे-जान वाली स्थिति न बन जाए। अब तो सीएमएचओ कार्यालय भी आम जनता से इस तरह के लक्षण दिखाई देने पर कहने लगा है कि आप क्वोरंटाइन जो जाईए और दवा ले ले। जो लोग पाॅजिटिव आ जाते है। उनकी भी 10 दिन बाद जांच की शुरूरत नहीं है। आप सावधानी रखे यह कहा जा रहा है। इस स्थिति में कोरोना संक्रमण नहीं फैलेगा तो क्या होगा। संक्रमण के हाल यही रहे तो एक दिन पूरा शहर कोरोना के गिरफ्त में आ जाएगा। शहर के हाल यह है कि जिला कलक्टर सिटी मजिस्ट्रेट, पीबीएम अस्पताल के प्राचार्य, अधीक्षक, पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारीगण स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारीगण और जिस महकमे में जाएं उस महकमें में एक ही उत्तर मिलता है कि संबंधित व्यक्ति क्वारेंटाइन है। पाॅजिटिव आए हुए है। हालात यह हो गए है कि किसी व्यक्ति का कोई काम नहीं हो रहा है। सब लोग सुध-बुध खो रहे रहे है। शीघ्र ही सख्त कदम और बड़े स्तर पर कार्यवाही की आवश्यकता है।