नव नियुक्त सरपंच कैप्टन मोहनलाल गोदारा ने बज्जू खालसा पंचायत में पदभार ग्रहण किया, पक्ष विपक्ष छोड़कर एक साथ रहने का दिया सन्देश
बज्जू:- पंचायत समिति बज्जू की ग्राम पंचायत बज्जू खालसा के नवनियुक्त सरपंच कैप्टन मोहनलाल गोदारा ने शनिवार सुबह पदभार ग्रहण किया इस दौरान ग्राम पंचायत के उपसरपंच व वार्ड पंच उपस्थित रहे। पदभार ग्रहण करने के दौरान सरपंच कैप्टन मोहनलाल गोदारा ने कहा कि ग्राम में पक्ष विपक्ष को छोड़कर निष्पक्ष भाव से कार्य किया जाएगा ग्राम के सभी लोग पंचायत के सदस्य है जो कि सभी मिलजुलकर ग्राम पंचायत में सहयोग की भावना से कार्य करे , सभी भावनाओ का आदर किया जाएगा।
शनिवार को पदभार ग्रहण के दौरान सरपंच के साथ उपसरपंच व वार्ड पंचों की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम की समस्याओं व ग्राम विकास के वार्षिक प्लान बनाने पर चर्चा हुई नवनियुक्त सरपंच ने कहा कि ग्राम के सभी वार्ड पंच ग्राम के कार्यो को लेकर एक सूची तैयार करे जिसके आधार पर आगामी विकास कार्य का लेखा जोखा तैयार किया जाएगा।
शनिवार को बज्जू खालसा ग्राम पंचायत के सरपंच पदभार के दौरान आयोजित कार्यक्रम में सरपंच कैप्टन मोहनलाल गोदारा, उपसरपंच ओमप्रकाश ज्याणी, पंचायत समिति प्रगति प्रसार अधिकारी किशनलाल कुमावत, ग्राम विकास अधिकारी अशोक बिशनोई, एडवोकेट भगवानाराम जांगू, मुल्तानाराम गोदारा, शंकरी देवी गोदारा, जिया मेघवाल,निरमा गोदारा, लक्ष्मण पुनिया,रतनाराम गोदारा, ललिता सोनिवाल, सुनीता मांझू, धर्मेंद्र सेन पंचायत सहायक अधिकारी भागीरथ सियाग, सविता कड़वासरा सहित ग्राम पंचायत बज्जू खालसा के वार्ड पंच व ग्रामीण उपस्थित रहे।