राजस्थान- महाजन में दो वर्षीय बालक के छत से गिरने से मौत
बीकानेर/महाजन। महाजन कस्बे में शुक्रवार रात को मकान की छत से गिरने पर दो वर्षीय बच्चे की मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक सेना का जवान उमेश बिसकर्मा कस्बे की हरियाणा बस्ती में मकान किराए पर लेकर परिवार के साथ रहता है। उसकी पत्नी को प्रसव होने पर सूरतगढ़ में हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया है। शुक्रवार रात को छत पर सोने के दौरान नींद में उठा उसका दो वर्षीय बेटा छत से नीचे गिर गया, जिससे उसको गंभीर चोट लगी। उसे स्थानीय अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
युवक ट्रेन से कटा
जेएनवीसी व नाल थाना क्षेत्र का मामला
बीकानेर/नाल। नाल थाना क्षेत्र शहर में शनिवार सुबह एक युवक की ट्रेन से कटने से मौत हो गई। शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।
नाल सीआई विक्रमसिंह चारण ने बताया कि ट्रेन की पटरियों पर शव पड़ा होने की इत्तला मिली। घटनास्थल पर जाकर शव को एम्बुलेंस के माध्यम से पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
हादसों में पांच ने गवाई जान
शहर में शनिवार सुबह तक चार हादसों में पांच जनों की मौत हो गई। लूणकरनसर के पास ट्रेलर व कार की भिड़ंत में पति-पत्नी, महाजन में दो वर्षीय बच्चा छत से गिरने से, जेएनवीसी में एक युवक ने खुद को गोली मारी और नाल थाना क्षेत्र में युवक ट्रेन से कटा।